जिलाध्यक्ष फकीर चन्द्र नागर ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक 5 जुलाई को

समाजवादी पार्टी कार्यालय जिला कार्यालय सूरजपुर पर
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए  और पार्टी हाई कमान के
आदेशानुसार 1 जुलाई से  30 सितम्बर तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा।
जिसमें पार्टी के जिलाध्यक्ष फकीर चन्द्र नागर ने प्रथम सदस्यता लेकर
सदस्यता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया
कि पार्टी की सदस्यता में अधिक से अधिक सहयोग कर सदस्य बनायें ताकि
पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कर्मठ कार्यकर्ता शामिल हो सकें। जिलाध्यक्ष
फकीर चन्द्र नागर ने बताया कि जल्द से जल्द संगठन बनाकर पार्टी हाई कमान
को सौंप दिया जायेगा। जिसके लिए पार्टी कार्यालय सूरजपुर पर समीक्षा बैठक
5 जुलाई दिन शनिवार को बुलाई गयी है उसी दिन पद के लिए इच्छुक
कार्यकर्ताओं से आवेदन लिए जायेंगे। उस पर पार्टी के सीनियर नेताओं से
बातकर संगठन बनाया जायेगा। इस अवसर पर बृजपाल राठी, मनोज भाटी, सुरेन्दर
नागर, श्रीनिवास आर्य, नवीन नागर, श्याम सिंह भाटी, सुमित वैसोया, सुहेल
गुड्डा, राजीव गर्ग, हेमन्त, प्रमोद प्रधान, कर्मवीर गुजर, नरेन्दर,
विपिन नागर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।20140703_145640_resized

Comments are closed.