डाढ़ा गांव के किसान अपनी समस्या को लेकर चेयरमैन रमारमण से वार्ता करते हुए
डाढ़ा गांव के ग्राम वासियों ने प्राधिकरण के चेयरमैन रमारमण से मुलाकत कर सात सूत्रीय मांग पत्र उन्हे सौंपा।माग पत्र में मुख्य रुप से निम्न मांगें है जिनमें 6 प्रतिशत प्लाट 12 मीटर सड़क पर लगाये जाय। गांव के भूखंड गांव में और बाहर के बाहर लगे।शमसान की 5000 भूमि का सौंदर्यीकरण कर शेषभूमि पर स्टेडियम स्टेडियम बने। बारात घर का विस्तार किया जाय। गांव के पश्चिमी दिशा का मार्ग आरसीसी रोड बने तथा सीवर बने।ग्राम डाढ़ा में जो सदर तहसील है वहां प्राधिकरण को बोर्डों पर डाढ़ा लिखा जाये। गांव के पूर्व दिशा में शिव मंदिर मार्ग 12 मीटर चौड़े रोड़ पर आरसीसी बने पानी के निकास बने गांव से शमसान को जाने वाला रास्ता बनाया जाये।अतः इन सात सूत्रीय मांगों को अगर बोर्ड मीटिंग में शामिल किया जाय अन्यथा मजबूर होकर समस्त ग्राम वासी प्राधिकरण के कार्यालय पर धरना देंगे। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र डाड़ा, संतराम भाटी जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा, कवरलाल, खैराती, बाबा हरकिशन, महेन्द्र सरपंच, राजवीर बीडीसी, सुमित डाढ़ा, ओमप्रकाश, बालेश्वर भाटी, जतन भाटी, मिथलेश देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.