दिल्ली की राजनीती अब होगी दिलचस्प नए राज् य पाल के आने से
दिल्ली के नए उपराज्यपाल का नाम तय हो गया है. अनिल बैजल
दिल्ली की राजनीति होगी दिलचस्प
नए उपराज्यपाल के पदभार संभालने के बाद दिल्ली की राजनीति किस करवट बदलती है अब देखना होगा की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और नए राज्य पाल अनिल बैजल के बीच आपस मे दिल मिलते है या काम को लेकर फिर उसी तरह टकराव होता है देखना ये दिलचस्प होगा, क्योकि नजीब जंग और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच अफसरशाह के चयन से लेकर फाइलों तक की जंग हर बार देखने को मिली है. नए एलजी के सामने सबसे बड़ी चुनौती एलजी आफिस और मुख्यमंत्री आफिस में जारी टकराव के बीच संतुलन बनाए रखने की होगी, जिसके आसार फिलहाल कम दिखता ही है. इसकी सबसे बड़ी वजह शुंगलू आयोग की रिपोर्ट भी होगी, जिसका गठन नजीब जंग ने की थी और केजरीवाल सरकार के फैसलों से संबंधित करीब 400 फाइलों की जांच के बाद इस समिति ने अपनी रिपोर्ट एलजी आफिस को सौंप रखी है.
जितेंद्र पाल – ten news
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.