दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 1606 लोग कोरोना से संक्रमित, 25 की मौत

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 9 लाख के पार पहुंच चुकी है. वहीं, दिल्ली में कोरोना के कुल मरीज 115346 हो गए हैं।

राजधानी में पिछले 24 घंटे में 1606 नए मामले दर्ज किए गए. इधर, महाराष्ट्र में 6741 पॉजिटिव केस आए, जबकि 213 लोगों की इस खतरनाक वायरस की वजह से मौत हुई. फिलहाल राज्य में कुल 107665 एक्टिव केस हैं ।

जानकारी के मुताबिक, राजधानी में 24 घंटे के अंदर 25 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. अब तक कुल मौत का आंकड़ा 3446 है।

वहीं, 93236 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केस 18664 हैं।

होम आइसोलेशन में मरीज की संख्या 10695 बताई जा रही है. पिछले 24 घंटे में 5650 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए हैं. अब तक दिल्ली में कुल 713908 टेस्ट हो चुके हैं।

दिल्ली हाई कोर्ट ने अपना और सभी निचली अदालतों के कामकाज को 31 जुलाई तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. 31 जुलाई तक न तो नियमित अदालतें खुल सकती हैं और न ही नियमित मामलों की सुनवाई हाई कोर्ट और दिल्ली की बाकी जिला अदालतों में हो पाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.