दूसरे दिन भी अच्छी रही बायर्स की भीड़

Galgotias Ad

गे्रटर नोएडा। इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में चल रहे तीन दिवसीय फैशन जूलरी और एक्सेसरीज शो-2014 के दूसरे दिन भी बायर्स की अच्छी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान बायर्स से कई एक्सपोटर्स को आॅडर्र भी दिए। वहीं, दूसरे दिन भी फैशन शो के जरिए माॅडल्स से नए प्राॅडक्ट की झलकियां प्रस्तुत की।
फैशन जूलरी और एक्सेसरीज शो के दूसरे दिन भी बायर्स अच्छी तादात में एक्सपो मार्ट पहुंचे। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी बायर्स ने आॅर्डर देने में दिलचस्पी दिखाई। बता दें कि शो में 170 एक्सपोटर्स ने अपने प्राॅडक्ट को प्रदर्शित किया। जिसमें अकेले 30 एक्सपोटर्स उत्तर प्रदेश के हैं, जबकि राजस्थान से 15, दक्षिण भारत से 5, वेस्ट और ईस्ट से 9 हैं। साथ ही दिल्ली और नार्थ से 73 एक्सपोटर्स ने प्राॅडक्ट को प्रदर्शित किया है। एक्सपोटर्स को आज (रविवार) आखिरी दिन बायर्स से अधिक उम्मीदें हैं। वहीं, फैशन जूलरी शो-2014 के दूसरे दिन एक्सपो मार्ट के हाल नम्बर 5 में फैशन शो का आयोजन किया गया। इस फैशन शो फैशन जूलरी और एक्सेसरीज की झलकियों को माॅडल्स ने प्रस्तुत किया। जिसका बायर्स सहित अन्य लोगों ने जमकर सराहना की। फैशन शो में कई तरह की जूलरी को माॅडल्स ने प्रस्तुत करते हुए यह जताने की कोशिश की कि अब सोने-चांदी और कीमती धातुओं से बनी जूलरी से किसी भी मायने में हाथों से बनी लकड़ी, पीतल, तांबा, एल्युमिनीयम, प्लास्टिक, सीप और पत्थर की जूलरी कमतर नहीं है। इस दौरान माॅडल्स ने हाई फैशन जूलरी, सेमी प्रेसिअस जूलरी, इमिटेशन एंड एथनिक जूलरी, स्टाॅल, स्काॅर्व, शाॅल, बेल्ट, वैलेट, नेक टाई, स्टोन एंड क्रिस्टल, हेड एंड हेयर एक्सेसरीज और फैंसी फैशन फूटवियर के आयटम को प्रदर्शित किया।

Comments are closed.