निर्वाचन आयोग ने किया राष्ट्रपति के चुनाव की तारीखों का ऐलान

निर्वाचन आयोग ने आज देश के सबसे संवैधानिक पद राष्ट्रपति के चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया. राष्ट्रपति पद का चुनाव के लिए चुनाव आयोग 14 जून 2017 को बुधवार के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. नामांकन करने की आखिरी तारीख 28 जून 2017 को है. नामांकन पत्रों की जांच 29 जून गुरुवार होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 1 जुलाई शनिवार को है. अगर वोटिंग की जरूरत पड़ी तो 17 जुलाई को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 20 जुलाई को होगी. वोटिंग का समय सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने बताया, ”वोट डालने के लिए आयोग विशेष पेन का इंतजाम करेगा. यह पेन निर्वाचन आयोग के अधिकारी द्वारा वोट डालने वाले को दिया जाएगा. सिर्फ इसी पेन से डाले गए वोट को माना जाएगा. इसके अलावा किसी और पेन से डाले गए वोट मान्य नहीं होंगे.”

Comments are closed.