फूल मंडी में दी जाएगी पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को गति देते हुए डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन डिपार्टमेंट ने पोलिंग पार्टियों के ट्रेनिंग की डेट सीट जारी कर दी है। आगामी 21 से 26 मार्च तक फेस टू स्थित फूल मंडी में पोलिंग पार्टियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी।
लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद में करीब 6 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। सभी कर्मचारियों का डेटा कलेक्ट कर लिया गया है और उनकी ड्यूटियां बनाई जा रही है। प्रभारी अधिकारी (कर्मिक) द्वारा कर्मचारियों को ड्यूटी भेजी जा रही है। पोलिंग में लगाए गए कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रभारी अधिकारी पवन मंगल ने बतया कि 21 मार्च से 26 मार्च तक ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग फेस टू स्थित फूल मंडी में दी जाएगी। दो शिफ्टों में ट्रेनिंग का कार्य किया जाएगा। कर्मचारियों को ट्रेनिंग कोड नम्बर के आधार दी जाएगी। मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो शिफ्टों में पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। दूसरी तरफ, शुक्रवार और शनिवार को एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मास्टर ट्रेनरों को चुनाव संबंधी ट्रेनिंग दी जाएगी।

Comments are closed.