फेडरेशन अॉफ अरडब्लूए सैक्टर -34 के दिनेश डिमरी अध्यक्ष व पवन शर्मा महासचिव चुने गए
फेडरेशन अॉफ अरडब्लूए सैक्टर -34 के दिनेश डिमरी अध्यक्ष व पवन शर्मा महासचिव चुने गए
26.06.2016
फेडरेसन ऑफ़ आरडब्लूए – सैक्टर – 34 नोएडा के चुनाव आज सामुदायिक केन्द्र सैक्टर – 34 में फोनरवा के पदाधिकारियों की देख रेख में सम्पन्न हुए I सैक्टर – 34 की फेडरेसन में कुल 12 अपार्टमेन्ट्स की 12 आरडब्लूए शामिल हैं तथा हर अपार्टमेन्ट की आरडब्लूए से दो नामित सद्श्य वोट डालते है और उन्ही दो सदस्यों में से ही कोई सदश्य चुनाव के लिये खड़ा हो सकता है ! आज इन्ही 12 अारडब्लूए के 24 सदश्यों ने चुनाव अधिकारी फोनरवा के सैक्टरी जनरल ए एन धवन, वरिस्ट उपाध्यक्ष के के जैन,राजेन्द्र शुक्ला व सुरेश कृषणन की उपस्तिथि मे सर्वसम्मति से वर्ष 2016 -18 की कार्यकारिणी केे लिये दिनेश डिमरी को अध्यक्ष व पवन शर्मा को महासचिव चुना गया। सभी सदश्यों की सर्वसम्मति से ही जे के याचू को उपाध्यक्ष एवम के सी श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष चुना गया।
नवनियुक्त महासचिव पवन शर्मा ने सर्वसम्मति से चुनाव कराने के लये सभी अपार्टमेंट्स के सदस्यों का अभार प्रकट किया तथा वादा किया कि सैक्टर का विकास ही उनकी प्राथमिकता होगी। नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश चन्द्र ने कहा कि हर सैक्टर मे अारडब्लूए के चुनावों मे बहुत मारा मारी होती है लेकिन सैक्टर 34 के सदस्यों ने सर्वसम्मति से हमे चुनकर एक मिशाल कायम की है। अाज उपस्तिथ सदस्यों मे कर्नल अशोक शर्मा, बिलाल बर्नी, एस पी चमोली, दिनेश भाटी, सुनील गुलाटी, के के भाटिया, अजय पाण्डेय, बी बी भाटिया, एस सी शर्मा, उमेद्र कुमार, सुशान्त बहल, मेजर बी के गुप्ता, अमित धवन सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्तिथ रहे।