मंगलमय संस्थान में गेट-2014 की परीक्षा का आयोजन

आईआईटी समेत देष भर के इंजीनियरिंग कालेजों में एम.टेक. एडमिषन और पी.एस.यू. कंपनियों की भर्ती के लिए जरूरी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (गेट) की परीक्षा आज रविवार दिनांक 2 फरवरी 2014 को दो पालियों में सम्पन्न हुई। इसके लिए नाॅलेज पार्क-2 स्थित मंगलमय संस्थान, ग्रेटर नोएडा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया।
गेट में कुल 22 विषयों के आॅनलाइन एग्जाम होंगे जोकि 2 से 5 फरवरी 2014 तक 9 षिफ्टों में आयोजित होंगे। सभी परीक्षाऐं दो पालियों में होंगी। पहला स्लाॅट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरा स्लाॅट 2 बजे से 5 बजे तक होगा। परीक्षा केन्द्र पर प्रवेष पत्र के साथ फोटो आईडी लाने का निर्देष दिया गया है। इसी क्रम में आज 2 फरवरी को गेट की परीक्षा मंगलमय संस्थान ग्रेटर नौएडा में आईआईटी, दिल्ली से आये हुए पर्यवेक्षकों की निगरानी में सफलतापूर्ण सम्पन्न हुई। मंगलमय में कुल 520 छात्र पंजीकृत थे जिनमें से 470 छात्रों ने परीक्षा दी।

Comments are closed.