महिला शक्ति सामाजिक समिति ने गामा १ में मीटिंग की,जिसमे तय हुआ कि सिटी पार्क में जो सार्वजानिक स्थल पर अश्लीलता रोकने का दो दिन अभियान.

Galgotias Ad

महिला शक्ति सामाजिक समिति ने गामा १ में मीटिंग की,जिसमे तय हुआ कि सिटी पार्क में जो सार्वजानिक स्थल पर अश्लीलता रोकने का दो दिन अभियान चलाया गया था और सभी संगठनो के प्रयास से प्राधिकरण ने कुछ कदम उठाये थे और गार्ड और पुलिस चेकिंग बढ़ने को कहा था उससे माहौल पर कुछ असर हुआ या नहीं,इसलिए इसके लिए औचक निरीक्षण करने का फैसला किया गया जिसके तहत कुछ महिलाओ  पार्क में निरीक्षण किया तो उसमे पहले की अपेक्ष काफी काम संख्या में इस तरह के कपल थे क्योकि पुलिस भी अब 2 बार चेक करने जाती है  मगर कुछ लोग जो पहले की तरह की अश्लील हरकते करते पाये गए उन्हें समझाया गया कुछ तो छोटे-छोटे बच्चो सामने ही जो पार्क में खेल रहे थे अश्लील हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे उन्हें आइन्दा ऐसा न करने की चेतावनी दी गयी,आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा और एस. एस. पी से मिलकर सही तरीके से अभियान को आगे बढाकर माहौल को ठीक करने का प्रयास किया जाता रहेगा.कॉलेजो में विचार गोष्ठी आयोजित करने का भी फैसला किया गया जिससे बच्चो को नए ज़माने के नाम पर उनके अधिकारों के साथ-साथ समाज के प्रति कर्तव्यों को भी बताने का प्रयास किया जा सके इसमें साधना सिन्हा,उषा वत्स रूपा गुप्ता,  साथ बीटा -1 आर. डव्लू ए महासचिव हरेन्द्र भाटी  ने सहयोग दिया

Comments are closed.