मिलावटी मिठाइयों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए विभाग व्यापक अभियान चलाया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

 

दीपावली के पर्व पर मिलावटी मिठाइयों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए विभाग के जरिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत नोएडा के सेक्‍टर.27 में अट्टा गांव में छापा मारकर दुकानों मिठाई की जांच की गई और मावेए मिठाई व वनस्पति घी के सैम्पल लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। एक दुकान से के यहां से नकली मावा पकड़ा जिसका सैंपल लेने के बाद उसे नष्‍ट कर दिया गया  कई मिठाई के दुकानों और गोदामों से  सैंपल भरे गए मुख्‍य खाद्य निरीक्षक अजय जसयावाल और खाद्य निरीक्षक एसएन सिंहए पुलिस बल के साथ पहले सेक्‍टर.27 स्थित  मिठाई के गोदाम पर छापा माराण्ण्जहां मावे  के सैंपल भरे दुकान में रखे बेसन के लड्डू व बर्फी का सैंपल लेकर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन खाद्य सामाग्रियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये हैं अगर वह जांच में फेल पाए गए तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी उन्‍होने कहा कि  नकली व मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

Comments are closed.