मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिया सपा सुप्र ीमो को 24 घंटे का अल्टीमेटम

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव जी की हुई मीटिंग 5 विक्रमदित्य पर । मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने सपा सुप्रीमो को 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया अगर टिकटों की वापसी नहीं हुई तो वह आगे की जो रणनीति तैयार की है वही मान्य होगा ।। मीटिंग में शिवपाल यादव जी मौजूद थे । मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के सख्त लहजे ने पार्टी हाईकमान में बेचैनी पैदा कर दी है । अब नेताजी के फैसले का इतंजार ।। तीनो मंत्री अरविन्द सिंह गोप , रामगोविन्द चौधरी और पवन पाण्डेय का टिकट वापस होने की संभावना सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव जी ने अखिलेश जी के सख्त लहजे के बाद जता दी है । की अब कोई बहाना नही चलेगा केवल दिशा निर्देश होंगे ,

Comments are closed.