’राजस्थान सांसद प्रकोष्ठ‘ को और अधिक सक्रिय किया जायेगा ः-श्रीमती राजे
राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने नई दिल्ली के आवासीय आयुक्त कार्यालय में नवनिर्वाचित सांसदों के साथ अपनी पहली औपचारिक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यालय में स्थित ’राजस्थान सांसद प्रकोष्ठ‘ को और अधिक सक्रिय किया जायेगा तथा नये सांसदों के लिए एक ’’ऑरिएन्टेशन-वर्कशॉप‘‘ का आयोजन किया जायेगा।
श्रीमती राजे नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में राज्य के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ पहली औपचारिक बैठक को सम्बोधित किया और उन्होंने सांसदाें से अपील की कि वे जागरूक सांसद की भूमिका का निर्वहन करें और संसद में जनहित व राज्यहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने 25 में से 25 सीटों पर विजय देकर प्रदेश के इतिहास में एक नया आयाम जोड़ा है। इससे हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। जन आकांक्षाओं की पूर्ति में हमें कोई कसर बाकी नहीं रखनी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा के ऑरिएन्टेशन वर्कशॉप और सांसदों के सहयोग के लिए उपलब्ध सुविधाओं के साथ ही नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में ’राजस्थान सांसद प्रकोष्ठ‘ में भी हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। श्रीमती राजे ने सलाह दी कि सभी सांसद मिलकर अपना एक संयोजक एवं सचिव आदि पदाधिकारी चुनें और विभिन्न विषयवार गु्रप्स बनाकर विषय विशेषज्ञों के साथ संवाद रखें। साथ ही राज्य हित के मुद्दों को जोर-शोर से उठाने और प्रदेश के विकास की गति को तेजी से आगे बढ़ाने में अपना योगदान करें।
श्रीमती राजे ने ’’सांसद-निधि‘‘ के विवेकपूर्ण उपयोग पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इस निधि का लाभ प्रदेश के हर गांव तक पहुंचे। इसके लिए सभी को मिल कर निर्णय करना होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में हमारे सभी सांसद प्रदेश की आंख-कान और नाक की तरह हैं और हमें यह विश्वास है कि सभी सांसद राज्य के हितों की रक्षा और विकास में जन आंकाक्षाओं के अनुरूप पूर्ण सक्रियता के साथ अपनी भूमिका निभायेंगे।
बैठक के प्रारंभ में सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युुनूस खान ने मुख्यमंत्री को बहुरंगी गुलदस्ता भेंट किया। बैठक में लोकसभा एवं राज्यसभा में प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित सांसद मौजूद थे। सभी ने श्रीमती राजे के कुशल नेतृत्व में मिली इस ऎतिहासिक विजय के लिए भारी करतल ध्वनि से उनका अभिनन्दन किया।
मुख्यमंत्री ने भी श्री श्योदान सिंह, श्री कप्तान सिंह सोलंंकी और श्री भूपेन्द्र यादव को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। श्रीमती राजे ने सभी सांसदों के साथ एक गु्रप फोटो भी खिंचवाया। इस मौके पर श्री कप्तान सिंह सोलंकी ने ’’मिशन-25‘‘ पूरा होने की खुशी में केक भी काटा।
बैठक में श्रीमती राजे ने सांसदों के सवालों और संसदीय प्रक्रियाओं के सम्बंध में उनकी उत्कंठाओं को भी ध्यानपूर्वक सुना और उनके प्रश्नों के यथोचित जवाब दिए। मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों को विश्वास दिलवाया कि राज्य सरकार सांसदों को पूरी तरह सहयोग देगी और प्रत्येक संसद सत्र से पूर्व केन्द्र में राज्य से सम्बंधित लम्बित मुद्दों की पुस्तिका उपलब्ध करवायेगी।
बैठक में लोकसभा में निर्वाचित सभी सांसदों श्री अर्जुन राम मेघवाल, श्री अर्जुन लाल मीना, श्री बहादुर सिंह कोली, श्री सी.आर. चौधरी, श्री चांद नाथ, श्री चंद्र प्रकाश जोशी, कर्नल सोना राम चौधरी, श्री देवजी पटेल, श्री दुष्यंत िंसंह, श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, श्री हरि ओम सिंह राठौड़, श्री हरीश चंद्र मीना, श्री मनोज राजोरिया, श्री मानशंकर निनामा, श्री निहाल चंद, श्री ओम बिरला, श्री पी.पी. चौधरी, श्री राहुल कस्वां, श्री राज्यवद्र्धन िंसंह राठौर, श्री राम चरण बोहरा, श्रीमती संतोष अहलावत, श्री सांवर लाल जाट, श्री सुभाष बहेड़िया, श्री सुखवीर सिंह जौनपुरिया, श्री सुमेधानंद सरस्वती के अलावा राज्यसभा में नवनिर्वाचित सांसद श्री विजय गोयल, श्री नारायण लाल पंचारिया, श्री राम नारायण डूडी के साथ ही श्री भूपेन्द्र यादव एवं श्री वी.पी. सिंह आदि ने भी भाग लिया।
Comments are closed.