राम-ईश संस्थान में रंगारग वार्षिकोत्सव में प्रतिभागियों की धूम

Galgotias Ad

शनिवार, दिनांकः 29 मार्च 2013, वार्षिकोत्सव समारोह एक नई दिशा, नया आयाम, नई ऊर्जा के साथ नालेज पार्क स्थित राम-ईश संस्थान परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहंांॅं एक ओर प्रतिभागियों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों को रोमांचित किया वहीं दूसरी ओर शैक्षिक सत्र के दौरान हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

वार्षिकोत्सव का सुभारम्भ गणेश वन्दना के साथ एवं राम-ईश संस्थान के संस्थापक डा0 आर0सी0शर्मा के स्वागत भाषण के पश्चात विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र/छात्रों द्वारा अदभुत प्रस्तुतियों बंगाली, राजस्थानी एवं विभिन्य प्रकार के नृत्य से अतिथिगणों एवं समस्त दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रंगमंच में नुक्कड़ नाटक के साथ अपनी प्रतिभाओं के उपरान्त सिलसिला शुरू हुआ शिक्षा, खेल व कला के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने करने वाली प्रतिभाओं के सम्मान का।

समारोह में माननीय श्री ओ0 पी0 वर्मा, मुख्य न्यायाधीश केरल हाईकोर्ट एवं पूर्व राज्यपाल पंजाब एवं चंड़ीगढ मुख्य अतिथि, डा0 वी0 के0 कंसल, प्रिसिंडेंट, आर0 एण्ड डी0 टेवा रिजेन्ट ड्रग लिमिटेड एवं डा0 इन्द्रमनी, प्राफेसर, भारतीय कृषि एवं अनुसंधान संस्थान अतिथिगण उपस्थित रहे। उनके द्वारा छात्र/छात्राअेां को पुरस्कार वितरण के साथ शिक्षा एवं हर क्षेत्र में अग्रसर रहने हेतु संबोधित किया गया।

श्री विरेन्द्र मिश्रा, पूर्व संपादन सलाहकार, दूरदर्शन, ने खेल के मैदान पर बाजी मारने वाले छात्र-छात्राओं की पुरस्कार करते हुए जागरूक रहने का संदेश दिया। डा. इंद्रमनी, प्राफेसर, भारतीय कृषि एवं अनुसंधान संस्थान ने सांस्कृतिक क्रियाकलाप के क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले राम-ईश संस्थान के विभिन्न प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए सदैव तैयार रहने का संदेश दिया। साथ ही शिक्षा के नये स्वरूप की आवश्यकता को बताया। अब बारी थी शिक्षा के क्षेत्र में अब्बल रहने वाले छात्र/छात्राओं की, यानि बी0फार्मा0, बी0टेक0, बी0एड0 एवं स्कूल के स्टूडेंट आॅफ द ईयर का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं बी0फार्मा0, बी0टेक0, बी0एड0 एवं स्कूल के शिक्षकों को टिचर आॅफ द ईयर प्रमाण पत्र से सम्मानित करते हुए माननीय श्री आ0 पी0 वर्मा, मुख्य न्यायाधीश केरल हाईकोर्ट एवं पूर्व राज्यपाल पंजाब एवं चंड़ीगढ ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपने अनुभव सभी के साथ बाॅंटे।

संस्थान की प्रबन्ध निदेशिका सुश्री प्रतिभा शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करने पश्चात संस्थान के विभिन्न विभागों के छात्रों द्वारा ग्रुप डांन्स-बी0टेक, बी0फार्मा0 एवं भाॅगड़ा ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर संस्थान की प्रगति आख्या प्रस्तुत करने वाली पत्रिका राम-ईश मंजरी एवं इन्टरनेशनल पंत्रिका (जनरल आॅफ सांइस, इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी) का भी विमोचन किया गया। वार्षिकोत्सव में संस्थान के विभागों के विभागाध्यक्षों डा0 जैनेन्द्र जैन, डा0 आर0 के0 पाण्डेय, डा0 संगीता गुप्ता व श्रीमती शिखा सिंह सहित सभी विभागों के प्राध्यापकों, अभिभावकों व छात्र-छात्राओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही।

Comments are closed.