लगोटिया यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बोले पुलिस महानिदेशक
धर्म, जाति और लिंग के आधार पर नहीं बंटे युवा
2,912 छात्रों को दी गईं डिग्रियां और मेडल 51 छात्र-छात्राओं को डीजीपी ने दिए स्वर्ण पदक
रविवार को गलगोटिया विवि का दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने ‘युवाओं को धर्म, जाति और लिंग के आधार पर व्यवहार नहीं करना चाहिए। आपस में नहीं बंटे। युवा शक्ति देश को आगे बढ़ाएगी। इसका संगठित रहना आवश्यक है।’ डीजीपी ने 51 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया।
पुलिस महानिदेशक ने कहा ‘यह युवाओं की जिम्मेदारी है कि देश के संविधान और कानून को सर्वोपरि मानें। यहां से पढ़ाई करके निकलेंगे तो अपार संभावनाएं सामने होंगी। अपनी पसंद का काम चुनें। तल्लीनता और ईमानदारी से उसे करें। दुनिया में सर्वाधिक युवा हमारे देश में हैं। इनमें पूरी दुनिया को बदलने की ताकत है। सभी धर्मों के बच्चे साथ पढ़ते हैं, भारत की परंपरा रही है। आप लोगों को अच्छा शिक्षण संस्थान मिला। अब केवल अपने लिए ही नहीं दूसरों के बारे में भी सोचें।’
दीक्षांत समारोह में 2,912 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी गईं हैं। छात्रों को डिग्री देने की घोषणा कुलपति सुनील गलगोटिया की। वर्ष 2015 में स्नातक कक्षाओं के 1,231 और 563 परास्नातक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी गई हैं। वर्ष 2014 में परास्नातक करने वाले 85 और वर्ष 2013 में परास्नातक करने वाले 313 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी गई हैं। शानदार प्रदर्शन करने वाले 200 छात्र-छात्राओं को डीजीपी ने अपने हाथों से मेडल दिए। इनमें से 51 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक दिए गए हैं। उप कुलपति वीबी बाबू ने विवि की तीन वर्षों के दौरान की प्रगति रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। कार्यक्रम में विवि के सीईओ धु्रव गलगोटिया और पद्मिनी गलगोटिया ने भाग लिया।
इनको मिले स्वर्ण पदक
तरुण गुप्ता (बीटेक, सिविल), विंध्या सिंह (बीटेक, सीएसई), प्रीति सागी (बीटेक, ईसीई), बलजीत कौर (बीटेक, ईईई), अभिषेक जैन (बीटेक, एमई), विधि चंद्रा (बीए, इकोनोमिक्स), मेघा गुप्ता (बीकॉम), रूबी कुमारी (एाएससी, फोरेंसिक साइंस), प्रवीण गोलमी (बीएससी, होटल मैनेजमेंट), लखानी गर्ग (बीएड), नितिन वर्मा (एमटेक, पीएसई), फुरकान अहमद (एमटेक, सॉफ्टवेयर इंजीनियर), रॉय शशिधरन (एमटेक, एसटीआर), रुचि गोयल (एमटेक, वीएलएसआई), लकी सिंह (एमजेएमसी), दिव्या झा (एलएलएम), अंकित राज (बीए), अपर्णा झा (एमटेक), मयंक (एमटेक), प्रज्ञा जैन (बीबीए), अंकुर कसाना (बीसीए), पूजा कुमारी (एमसीए), आदित्य शर्मा (बीजेएमसी), ऋतु श्रीवास्तव (एमबीए), सौम्या गुप्ता (एम फार्मा), सुरभि प्रकाश (एमएससी), आरती पाल (एमटेक), दीपक बरनवाल (एमटेक), अब्दुल वाहिद (एमटेक), अंकित गंभीर (एमटेक), प्रिया शुक्ला (एमटेक), गौतमी त्रिपाठी (एमटेक), प्रियंका पाल (एमबीए), हर्षिता गंगवाल (एमसीए), स्मृति सिंह (एमटेक), यश प्रताप अग्रवाल (एमटेक), सृष्टि (एमबीए), कमल उप्रेती (एमटेक), अनुप्रिया अस्थाना (एमटेक), सोनाली अग्रवाल (एमटके), नितेश कुमार (एमटेक), चेची (एमए), मोहित राज (एमटेक), चांइिनी (एमएससी), दीक्षा (एम फार्मा), सोनी धस्माना (एलएलएम), पारुल तेवतिया (बीसीए), जागृति जिंदाल (बीबीए), विवेक भटनागर (एमटेक), इक्षिता गर्ग (एमटेक)
Ten News Network – Prospects and Retrospects
Ten News Network envisions to position tennews.in : National News Portal amongst the Top Ten News Portals of India.The Mission of Ten News Network is to publish online – the latest and top ten news everyday from the ten news categories.
for more
http://tennews.in/about-us/