वैलाना में लगा आखों का कैम्प|
आइवरी हॉस्पिटल सेक्टर 36 ग्रेटर नॉएडा के स्टाफ ने ओ०पी०डी० में सहयोग किया|
शनिवार को धर्मार्थ जन सेवा समिति ने उच्च माध्यमिक विधालय ग्राम वैलाना जिला बुलंदशहर ( दनकौर झाझर मार्ग पर स्थित ) में आखों के कैम्प का आयोजन किया| जिसमे डॉ० सतीश शर्मा, श्रीमती संगीता, नीलू, रामनिवास भाटी एवं परम सिंह स्टाफ IVORYHOSPITAL NH-25 POCKET-E SECTOR 36 (RHO-1) GREATER NOIDA 201308 Mob. 9999800353, 9582600110, 9582600106 और डॉ० योगेश कुमार भारद्वाज मालिक भारद्वाज ऑप्टीकल्स व क्लिनिक हरी बाबू मार्किट, गली न०-1 निकट लक्ष्मी नारायण इन्टर कॉलेज, मंडी श्यामनगर, दनकौर स्टेशन, गौतम बुध नगर, Mob. 9719609794, 9350878077, संदीप बहादुर (इन्होने कैम्प में निशुल्क दवाई का वितरण किया) और प्रो० मुजाहिद अली जैदी ऑप्टीकल्स एण्ड आई केयर सेन्टर, मार्किट कांजीवाड़ा डाकखाने वाली गली सिकन्दराबाद (बुलंदशहर) Mob. 9027642056 सबने ओ०पी०डी० में सहयोग दिया| जिसमे 125 मरीजो की आँखों की जांच की गयी एवं 42 मरीज ऑपरेशन हेतुआई केयर आईहॉस्पिटल ग्रेटर नॉएडा भेजे गये|इस अवसर पर प्रो० हरी प्रकाश महेश्वरी (संसाधन व्यक्ति) ने निवेशक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत इसका महत्व कैम्प में आये हुए लोगो को समझाया एवं ठाकुर बलवीर सिंह उर्फ़ काका सचिव, मा० अंकुर सिंह, श्री ओ०पी० अग्रवाल ( रिटायर्ड लेक्चरर) दनकौर, गौरी दत्त शर्मा (रिटायर्ड हेडमास्टर) सक्का, दिनेश कुमार अलोदा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए और 13/03/2016 में कैम्प आयोजन में भरपूर सहयोग देने का वादा किया|