सन 2005 से 2008 का समय रियल एस्टेट का सबसे अच्छा समय माना जा सकता है

Galgotias Ad

सन 2005 से 2008 का समय रियल एस्टेट का सबसे अच्छा समय माना जा सकता है चुकी उस वक़्त न केवल मांग ज्यादा थी बल्कि कीमतों में भी खासा इज़ाफा हुआ | उसी दौर में एनसीआर के अन्दर काफी नए रियल्टी क्षेत्रों ने जन्म लिया जो अच्छे लाभ और प्रतिफल का भी वादा करने में सक्षम थे | हालाँकि 2008 में आई विश्व आर्थिक मंदी से न केवल अर्थव्यवस्था, उद्योग और सेक्टरों पर फर्क पड़ा बल्कि इससे रियल्टी बाज़ार भी नहीं बच सका | उस समय पर उजागर हुए रियल्टी क्षेत्र का जीवन बहुत छोटा रहा क्योंकि बाद में इन क्षेत्रों के लिए नकारात्मक भावनाएं व अच्छे प्रतिफल न मिलने के कारण निवेशक इन क्षेत्रों से दूर जाने लगे | यमुना एक्सप्रेसवे इसी का एक उदहारण है जो कि अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ उजागर होते हुए सामने आया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.