साध्वी प्राची ने फिर दिया विवादित बयान, कह ा कि रामजन्म भुमि हमारी ,हम बाबरी मस्जिद को भा रत के किसी भी कोने मे नही बनने देंगे
हमेशा ही अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली साध्वी प्राची ने आज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में फिर एक बार रामन्दिर पर विवादित बयान दिया है राममंदिर पर पूछे गये सवाल के जवाब में साध्वी प्राची ने कहा कि राम जन्म भूमि हमारी थी हमारी है और हमारी ही रहेगी संसार की कोई ताक़त उसे हमसे नही छीन सकती और न ही हम रामजन्म भूमि का बंटवारा होने देंगे प्राची ने कहा कि चुनाव अलग चीज़ है और रामजन्म भूमि का विवाद लगभग 450 वर्ष पूर्व से चल रहा है और बाबर के नाम की कोई भी मस्जिद भारत के किसी भी कोने में नहीं बनने देंगे यह हमारा संकल्प है वही प्राची ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते है लेकिन रामजन्म भूमि के मामले में कोई समझोता नहीं करेंगे
वहीँ पलायन पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में प्राची ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस जिस शहर में मुसलमानों की संख्या बढ़ रही है वहां से हिन्दू मुसलमानों के भय और आतंक से पलायान कर रहे है और नेता उसपर अपनी राजनीतिक रोटियां सेख रहे हैं और आने वाले वक्त में जनता इन नेताओ को जवाब देगी वहीँ सत्ताधारी पार्टी सपा में प्रहार करते हुए कहा कि सपा में कोहराम मचा हुआ है चाचा भतीजे अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में लगे है और मुलायम सिंह को धर्त राष्ट्र कहते हुए पुत्र मोह में अंधे होने की संज्ञा दी और आज़म खान के लियें भी अपनी नई पार्टी बनाने की भविष्यवाणी की और नोटबन्दी को प्रधानमंत्री का अति साहसी और ऐतिहासिक कदम बताया प्राची ने कहा कि नोटबन्दी से आम जनता नहीं बल्कि पच्छमी बंगाल की मुख्य मंत्री ममता और यूपी की माया ज़्यादा परेशां हैवहीँ राहुल गांधी के लाइन में लगकर पैसे निकालने को सेल्फी स्टंट बताया हालांकि इस समय इस तरह के बयान को राजनीतिक नज़रिये से भी देखा जा रहा है क्योंकि हाली में विधानसभा चुनाव की तारीख तय होनी है इसीलियें इस वक्त का यह बयान विशेष समुदाय के वोटरों को को लुभाने के लियें कारगर साबित हो सकता है
Comments are closed.