साम्प्रदायिक ताकतों से सर्तक रहे: अखिलेश यादव सपा रैली में उमड़ा जन सैलाब

Galgotias Ad

गे्रटर नोएडा- समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह भाटी के समर्थन में शनिवार को सिकन्द्राबाद में एक चुनावी जनसभा आयोजित की गई। इस चुनावी जनसभा मुख्य वक्ता के रूप मंें प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुॅचें। इस जनसभा में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज पूरे देश में एक पार्टी के द्वारा साम्प्रदायिकता का माहौल पैदा कर रखा है। इस पार्टी का उदे्श्य केवल सत्ता को हासिल करना है चाहे इसलिए उन्हें किसी भी तरह के हथकंडे अपनाने पड़े उन्होंने कहा कि सभी लोग पूरी सर्तकता के साथ रहें। जिससे इस पार्टी के उदे्श्य कभी भी पूरे न हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने दो वर्ष में इतने विकास कार्य किये है कि पिछली किसी भी सरकार ने इतने काम नहीं किये हैं और कहा कि समाजवादी पार्टी का उदे्श्य सभी वर्गाें का विकास करना है। समाजवादी पार्टी किसी भी वर्ग विशेष के साथ भेदभाव नहीं करती है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर और संसद भेजने का काम करें और कहा कि नरेन्द्र सिंह भाटी वास्तव में जमीनी नेता है और उन्होंने हमेशा से क्षेत्र की जनता के आवाज उठायी है और क्षेत्र के विकास के लिए सर्घष किया है और कहा कि कुछ लोगों ने पिछले दिनों इनको भी बदनाम करने की पूरी साजिश रची थी लेकिन उनके उदे्श्य पूरे नहीं हो पाये और कहा कि इस क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी की सरकार बहुत ही गंभीर है और आगे आने वाले समय में इन किसानों की पूरी मदद की जायेगी और कहा कि गौतमबुद्धनगर के वर्तमान सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर के पार्टी में शामिल होने से बहुत मजबूती मिलेगी। जनसभा में उपस्थित जनसमूह को देखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री गद्गद दिखाई दिये उन्होंने सभी लोगों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस जनसभा में नरेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का उदे्श्य प्रदेश के अन्दर भाईचारा बनाना व विकास करना है। समाजवादी पार्टी कभी भी साम्प्रदायिकता की बात नहीं करती है। उन्होंने कहा कि चुनाव में उन्हें प्रत्येक समाज का जो समर्थन मिल रहा है, इसके लिए क्षेत्रवासी धन्यवाद के पात्र है और कहा कि समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है जबकि अन्य राजनैतिक दल केवल वायदे करना जानते है उनको कभी पूरा नहीं करते और कहा कि कुछ प्रत्याशी क्षेत्र की जनता को गुमराह करने में लगे हुये है और अपनी पिछली सरकार के विकास के नाम पर वोट मांग रहे है लेकिन क्षेत्र की जनता उन्हें पूरी तरह से समझ चुकी है और उन्हें पता लग गया है कि इन प्रत्याशीयों की सरकार में क्षेत्र का विकास नहीं किया केवल क्षेत्र का विनाश किया है। जनसभा में सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर इस पार्टी में आये है और कहा कि बहुजन समाज पार्टी में किसी भी नेता व कार्यकर्ता का कोई सम्मान नहीं है जबकि समाजवादी पार्टी में सभी कार्यकर्तों का पूरा सम्मान दिया जाता है। उन्होंने भी जनसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस जनसभा मेें मुख्य रूप से नरेन्द्र शिशौदिया, बदर भाई, अब्दुल रब, हरेन्द्र यादव, फकीरचंद नागर, सुनीता चैहान, हिमायत अली, रफीक भाई, अमजद अली गुड्डू, राजकुमार भाटी, विक्रम भाटी, पप्पू प्रमुख, बलवीर प्रमुख, दिनेश गुर्जर, वेदपाल भाटी, इन्द्र प्रधान, ब्रजपाल राठी, श्याम सिंह भाटी, सन्दीप भाटी, गौरव कसाना आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.