सिख कौम में दुविधा दूर करने के मक्सद से करवाया जा रहा है राष्ट्रीय सम्मेल

गुरूद्वारा बंगला साहिब में 8 से 10 नवम्बर तक खालसा प्रचारक जत्थे यू. के. के सहयोग से श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के गुरतागददी दिवस को समर्पित करवाए जा रहे अन्तरराष्ट्रीय गुरमति प्रचार सम्मेलन के बारे पत्रकारो को जानकारी देते हुए सभा के मुखी ज्ञानी गुरबख्ष सिंह गुलषन यू. के. वाले एवं ज्ञानी गुरदीप सिंह जी कैनेडा वालो ने दावा किया कि मौजूदा समय में कौम में पैदा हुई दुविधा को दूर करने के लिए यह राष्ट्रीय स्तर का 3 दिनो का समागम करवाया जा रहा है एवं इस समागम में पांचो तख्तो के जत्थेदार साहिबान, षिरोमणीकमेटी प्रधान, कथावाचक, विष्वविद्यियालों में मौजूद सिख विद्धान, अलग-अलग संप्रदायों के मुखी एवं कारसेवा वाले महापुरूष गुरमति की रोषनी में संगतो को संदेष देंगे। ज्ञानी गुलषन ने कहा कि इस समागम में बाबा हरनाम सिंह जी खालसा मुखी दमदमी टक्साल एवं बाबा लक्खा सिंह जी नानकसर वाले दिल्ली की संगतो के दर्षन करेंगे एवं गुरमतिनुसार सिख धर्म के सामने मौजूद समस्याओं के हल बताएंगे एव रागी सिंघो द्वारा गुरबाणी का जो गायन किया जाएगा उसकी व्याख्या कथावाचको द्वारा की जाएगी।
ज्ञानी गुलषन ने बताया कि कौम के लिए पंथक कार्य करने वाले 3 प्रसिद्ध विद्धानो को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमेरीका, कैनेडा, आस्ट्रीया, इटली, पौलेंड एवं कुवैत की संगते इस समागम में हाजरी भर रही है। इस अवसर पर कमेटी के धर्म प्रचार प्रमुख परमजीत सिंह राणा ने दावा किया कि कमेटी के सहयोग से पहली बार सारे संसार के सिखो के बीच दूरीया मिटाने के मक्सद से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.