सुसाइड नोट में लिखा: मेरी मौत के बाद गोवा जाकर एक-एक पैग लगा लेना

Galgotias Ad
सूरत (गुजरात)।शहर के ऊघना इलाके में स्थित वात्सल्य अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल से कूदकर शनिवार को एक लड़की ने सुसाइड कर लिया था। इस मामले में पुलिस को अब लड़की के हाथों लिखा एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट लड़की की स्कूटी की डिक्की से बरामद हुआ है। माता-पिता के नाम लिखा सुसाइड नोट…
 – सुसाइड नोट में लिखा, थैंक्यू, मुझे अभी पालने के लिए।
– आपने मुझे दो ऑप्शंस दिए थे.. शादी के लिए दो साल का वेट करो या फिर ब्रेकअप ले लो।
– मैं दो साल तक इंतजार नहीं कर सकती थी और मेरे पास एक ही ऑप्शन था।
– आप लोग जब यह लेटर पढ़ेंगे, तो मेरा ऑप्शन आपको पता चल जाएगा।
– मम्मी, आपके रोज-रोज के ताने सुनकर मैं थक गई हूं। अब मुझमें हिम्मत नहीं बची।
– भाई जिगर, तू बड़ा होकर अच्छा नाम करना। मम्मी-पापा को हैप्पी रखना।
– और हां, मेरी मौत के बाद अंतिम क्रिया में खर्च मत करना। इसके बजाए गोवा जाकर एक-एक पैग लगा लेना।
– लव यू मम्मी-पापा, भाई और दादा।
 11 मंजिल से लगाई थी छलांग
– दीपसागर सोसाइटी में रहने वाली दिव्या बोरखतरिया (20) बीकॉम की सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी।
– दिव्या के पिता पेशे से रत्न कलाकार हैं। दिव्या टैलेंटेड लड़की थी।
– इतना ही नहीं, कॉलेज के साथ-साथ वह घर पर ब्यूटी पार्लर और कोचिंग क्लासेज भी चलाती थी।
– बीते शनिवार को दिव्या अपनी स्कूली लेकर ऊघना इलाके में स्थित वात्सल्य अपार्टमेंट में पहुंची।
– उसने अपार्टमेंट ही स्कूटी पार्क की और लिफ्ट से छत पर पहुंची और छलांग लगा दी।
प्रेम-प्रकरण के चलते किया सुसाइड
– दिव्या के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, करीब 6 महीने पहले दिव्या पार्ट टाइम में एक ऑफिस में डाटा एंट्री की जॉब करती थी।
– ऑफिस में ही उसे एक लड़के से प्यार हो गया था। इसकी खबर जैसे ही ऑफिस प्रबंधन को लगी तो दोनों को जॉब से निकाल दिया था।
– दिव्या उस लड़के से शादी करना चाहती थी। दिव्या के पापा ने उसे उसी लड़के से शादी करने की परमिशन दे दी थी। लेकिन उन्होंने दिव्या को दो ऑप्शन दिए थे कि पहले पढ़ाई पूरी करो या फिर ब्रेकअप कर लो।
– दिव्या के कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने में अभी भी दो साल बचे थे। इसके चलते उसने सुसाइड कर लिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.