स्वीप पे्रक्षक राजेन्द्र चैधरी भी पूरे जनपद में जिला प्रषासन के माध्यम से चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान का जायजा लिया जा रहा है

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जनपद गौतमबुद्धगर के लिये नियुक्त किये गये स्वीप पे्रक्षक राजेन्द्र चैधरी भी पूरे जनपद में जिला प्रषासन के माध्यम से चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान का जायजा लिया जा रहा है और उनके द्वारा जनपद में भ्रमण करते हुये अपने माध्यम से भी मतदाताओं आगामी 10 अपै्रल को होने मतदान में अधिकाधिक मतदान करने के लिये पे्ररित किया जा रहा है।
उन्होंनंे अपने भ्रमण के दौरान प्रथम चरण में सेक्टर 24 नोएडा में एफ0डी0 आई0 कालेज एवं सेक्टर 62 में जे0एस0एस0 नोएडा मंे पहुॅचकर अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के साथ षिक्षकगणों के साथ वार्ता की और उन्हें पे्ररित किया कि भारतीय लोकतंत्र की मजबूती में उनकी बहुत ही अहमं भूमिका है अतः वे अपने इस नैतिक दायित्व को समझे और आगामी मतदान के समय अपना तथा अपने भाई-बहनों, माता पिता का मतदान आवष्यक रूप से कराये।
दूसरे चरण में पे्रक्षक राजेन्द्र चैधरी द्वारा तहसील जेबर में पहुॅचकर सुनियोजित मतदाता षिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम का जायजा लिया उनके द्वारा सुखवीरी देवी गायत्री देवी महाविद्यालय नीमका में एक सभा करते हुये बालक/बालिकाओं एवं षिक्षकों से मतदाता अभियान को निरन्तर रूप से चलाने की अपील की और वहाॅ पर मतदाता की षपथ भी दिलायी गयी। इस मौके पर उप जिला मजिस्टेªट जेबर सतीष चन्द्र षुक्ला तथा अन्य अधिकारी गण एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.