एटीएम फ्रॉड करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 18 लाख बरामद, पढें पूरी खबर
Ten News Network
नोएडा :- नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी आयुष उर्फ विश्वजीत पुत्र राकेश कुमार को ग्राम खोडा, मूलचन्द्र पब्लिक स्कूल सदरपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 18 लाख 41 हजार रूपये नकद, 09 एटीएम कार्ड बरामद किए गए है।
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, आयुष अपने साथियों के साथ मिलकर सीएमएस कंपनी में कस्टोडियन के पद पर कार्य करता था। जिनके द्वारा एटीएम मशीनों में रूपये डालने काम किया जाता था। 22 मार्च, को आयुष ने अपने साथी सूरज व विपेन्द्र कुमार ,करन सिंह , राजेश मिश्रा के साथ मिलकर एटीएम मशीन से फ्राड करके विभिन्न खातों में कुल 01 करोड़ 21 लाख 43 हजार रूपये ट्राँसफर करके धोखाधडी से निकाल लिए थे। जिसके कारण पुलिस काफी समय से आरोपियों के तलाश में थी।
अपराध करने का तरीका
आरोपी सूरज व बिपेन्द्र का कार्य एटीएम मशीन में पैसा रखने का है। अभियुक्तगण पैसा रखते समय मशीन के नीचे के हिस्से के लाँकिंग सिस्टम को जानबूझकर खुला छोड़ देते थे तथा अपने सहअभियुक्त आयुष व करन को बता देते थे । आयुष व करन मशीन में से नीचे से लाँक खुला होने के कारण गार्ड राजेश मिश्रा की मदद से मशीन में से पैसा निकाल लेते थे तथा उसी पैसे को उसी मशीन के द्वारा अलग-अलग खातों में जमा कर देते थे। उपरोक्त अभियुक्तगणों का एक साथी जिसका नाम पता ज्ञात नही हो पाया है ने आयुष को मशीन की डेली वैलेन्स को बराबर दिखाने का तरीका बताया था जिससे आयुष पैसा जमा करने बाद जमा और निकासी का वैलेन्स बराबर कर देता था ।