मुरादाबाद में बड़ा हादसा : घने कोहरे की वजह से तीन गाड़ियों में टक्कर , 10 की मौत , 10 घायल

Ten News Network

यूपी :- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है , इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. वहीं 10 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं।

 

 

वही इस मामले में एसएसपी ने कहा है कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. राहत और बचाव कार्य लगभग समाप्त हो चुका है. तीन गाड़ियों में जोरदार टक्कर हुई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह दुर्घटना ओवर टेकिंग की वजह से हुई।

 

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है, जबकि घायलों को 50 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है।

 

 

यूपी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी घायलों को जल्द से जल्द बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाएं। यह हादसा मुरादाबाद-आगरा हाईवे की बताई जा रही है।

 

 

अभी तक की जानकारी में बताया गया है कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है. थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया पर थोड़ी देर पहले एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.