ग्रेटर नोएडा को मिलेगा 100 बेड का ईएसआई अस्पताल, नोएडा में 2 नई डिस्पेंसरी, पढें पूरी खबर
Ten News Network
नोएडा: नोएडा के सेक्टर 24 में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल गौतमबुद्ध नगर में लगभग 11 लाख बीमाकृत श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए सुविधाओं को बढ़ा रहा है, जिसमे 40 लाख से अधिक लोग शामिल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि अगले साल तक सेक्टर 22 और 80 में दो नए औषधालय आने हैं, ग्रेटर नोएडा में एकमात्र डिस्पेंसरी को बढ़ाया जा रहा है और सेक्टर अल्फा 2 में स्थानांतरित किया जा रहा है और जुलाई से चालू हो जाएगा।
बता दें, नोएडा में 300 बिस्तरों वाला ईएसआईसी अस्पताल आईपीडी सुविधाओं के साथ पूरे जिले को पूरा करता है, ग्रेटर नोएडा के लिए 100 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है, जिसके लिए भूमि स्थान की प्रक्रिया चल रही है।
अगले दो वर्षों में अस्पताल के बनने की उम्मीद है, ईएसआईसी अस्पताल के निदेशक डॉ बलराज भंडार ने कहा की “हम वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के अंदर एक दो-डॉक्टर की ओपीडी डिस्पेंसरी चला रहे हैं, जिसे हमने जीएनआईडीए से किराए पर लिया है। यह औषधालय परी चौक वाणिज्यिक क्षेत्र के पास चल रहा था और इसे एक आयुर्वेदिक अस्पताल से परिवर्तित कर दिया गया था।
डॉ भंडार ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में एक ईएसआईसी अस्पताल की योजना है क्योंकि लगभग 5 लाख बीमित व्यक्ति (आईपी) कार्यकर्ता इस क्षेत्र से हैं। “हम शुरुआत में 50 बेड से शुरू करेंगे और बाद में इसे 100 बेड के अस्पताल में बदल देंगे।
उन्होंने कहा एक बार जब हम जमीन का सीमांकन कर लेंगे, तो निर्माण कार्य पूरा होने में लगभग 1.5 से 2 साल लगेंगे। हमारे प्रधान कार्यालय सीपीडब्ल्यूडी (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) से निविदा के बाद इस वर्ष भूमि को अंतिम रूप देने की उम्मीद है।
डॉ भंडार ने बताया कि नोएडा में दो नई ईएसआईसी डिस्पेंसरी निर्माणाधीन हैं, जिसमे ओपीडी सुविधाएं होंगी। इनके लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। निर्माण एक साल में पूरा होने की उम्मीद है। ये डिस्पेंसरी ग्रेटर नोएडा से बड़ी होगी और इसमें एक शिफ्ट में चार से पांच डॉक्टर होंगे।