11th class girl student reported missing from sadarpur Noida. Police investigation going on@sspnoida
NOIDA ROHIT SHARMA
नॉएडा पुलिस फैशन डिज़ाइनर शिप्रा अपहरण कांड के अभी तक अरीब करीब भी नहीं पहुच पाई है की 11 वी के लापता होने की घटना से शहर में दहशत का माहोल है,घटना सेक्टर 39 थानाक्षेत्र के सदर पूर इलाके की है,आर के पब्लिक स्कूल की 11 वी क्लास की छात्रा अचानक अपने घर के बाहर से लापता हो गई सोमवार को जिस दिन फैशन डिज़ाइनर शिप्रा का अपहरण हुआ उसी दिन को जी छात्रा भी लापता हो गई,छात्रा अपने घर से बाहर कूड़ा फेकने आई थी पर वो वापस घर नहीं पहुची उसी दिन परिजनों ने पोलिस में शिकायत करी लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया दो दिन भटकने के बाद पुलिस ने आज गुमशुदगी में मामला दर्ज किया है नॉएडा में कानून भी अब गरीब और अमीर के हिसाब से चलता है हाई प्रोफाइल शिप्रा के केस में पुलिस ने 5 टीमे गठित कर दिल्ली हरियाणा एक कर दिया लेकिन उसी दिन गायब हुई छात्रा की सुध भी न ली,परिजनो ने काफी तलाश करी लेकिन अभी तक छात्रा का कुछ भी पता नहीं चला नॉएडा में किडनैपर के साथ साथ ह्युमन ट्रैफिक के दर्जनों केस पुलिस के रिकॉर्ड में है लेकिन जल्द कार्यवाही न करने की वजह से बेटिया अपने परिवार से दूर हो जाती है
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=2Q5FERU5398&w=420&h=315]