राजधानी में “गौरैया बचाओ” अभियान का शुभारम्भ

ten-news- (1)

हमराह फाउंडेशन, उर्मिला सुमन – द फाउंडेशन एवं गो ग्रीन, सेव अर्थ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में ” गौरैया बचाओ ” अभियान का शुभारम्भ 15 अप्रैल 2016 को भारत की राजधानी दिल्ली से किया गया. इस अवसर पर घरों व पार्को में मिटटी के बर्तन लगाये गये व गौरैया व अन्य पक्षियों  के लिए दाना पानी की व्यवस्था की गयी. ज्ञात हो की उक्त संस्थाओ द्वारा पिछले २ वर्षो से देश के विभिन्न स्थानों पर प्रकृति के इन अमूल्य जीवों के जीवन को बचाने के लिए एक विशाल अभियान चलाया जा रहा है. गर्मी के इस भीषण मौसम में प्रकृति के इस धरोहर के संरक्षण के लिए कई जतन किये जा रहे है. इस अवसर पर ‘आरोग्य दर्पण फाउंडेशन’ के सीईओ व एस.टी. मीडिया ग्रुप के चेयरमैन श्री रामप्रकाश वर्मा ने कहा कि “मुझे आज इस अभियान में शामिल होकर बहुत ही प्रसन्नता हो रही है कि ईश्वर की इस संरचना के लिए हम सब कुछ कर पा रहे है. इस अभियान से जुड़कर मैं सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ”. संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रीता प्रकाश मणिकर्णिका ने अपने सम्बोधन में कहा कि “गौरैया के साथ-साथ सभी पशु-पक्षी हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसीलिए आज हमें हर हाल में उन्हें बचाना होगा ताकि पर्यावरण में  संतुलन बना रहें और हमारा व हमारी आने वाली पीढ़ी का जीवन भी सुरक्षित रह सके.” संस्था के सचिव श्री राजन सुमन ने कहा कि “गौरैया बचाओ” अभियान जगह-जगह हो तो, गौरैयों के साथ अन्य पक्षियों का संरक्षण भी हो पायेगा.” इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती कमला सिंह ज़ीनत, श्रीमती भावना शर्मा, श्री शिवबरन सिंह चौहान, युवा पत्रकार आरिफ बेग, वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ अनुराग अवस्थी, श्री संजय साफी, श्री कृष्ण मोहन सिंह, श्री अपूर्व यादव, श्री अंकित सिंह, आदि तमाम लोग मौजूद थे.

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.