Protest By Namdhari sikh community against central govt & Punjab Govt at New Delhi.

Video 1 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=k4b6mxDLcrg&w=420&h=315]

Video 2 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=-9o3LmP2VMA&w=420&h=315]

Video 3 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=okMZXdI8JIQ&w=420&h=315]

नई दिल्ली : नामधारी सिख कम्युनिटी का शांतिपूर्ण प्रदर्शन। जगत माता चंद कौर जी का 4 अप्रैल 2016 को मर्डर कर दिया गया था उन्ही के निवास स्थल पंजाब में । जिसके चलते आज 1000 की संख्या में जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया । नामधारी सीखो की मांग है की माता जी के हत्यारे को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहए और केंद्र सरकार से अपील की है की इस केस की सही तरह से जाँच करवाई जाए। 28 दिनों में कोई जाँच से पता नहीं चल पाया की ये जिन्होने काम किसने किया है सरकार पर भी कोई असर नहीं होरा की सही तरह से इस की जाँच करवाई जाए नामधारी समाज पर बहुत समय से अत्याचार किये जारे है पर हम शांतिपूर्ण तरह से लोगो से अपील करते है इस तरह के काम ना किये जाए।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.