दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 1450 लोग कोरोना से संक्रमित , 16 की मौत
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है। दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 1450 नए केस सामने आए हैं। जबकि शनिवार को दिल्ली में 1412 और शुक्रवार को 1,250 नए केस सामने आए थे।
वहीं, दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 16 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में एक दिन में 1250 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।
दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 1,61,466 हो गए हैं। वहीं, अब तक कोरोना के संक्रमण से ग्रसित 1,45,388 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4300 हो गई है। दिल्ली में अब भी कोरोना वायरस के 11,778 ऐक्टिव केस हैं।
दिल्ली में कोरोना वायरस का असर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। हालात काबू में आने लगे हैं। दिल्ली की मौजूदा स्थिति को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को मेट्रो सेवाओं को ट्रायल बेसिस पर शुरू करने का सुझाव दिया है।
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते मेट्रो सेवाएं लंबे अरसे से बंद है, ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।