गौतम बुध नगर में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,470 कोरोना के नए मामले आए सामने, 1712 मरीजों ने ठीक होकर की घर वापसी
Ten News Network
यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में आज कोविड-19 के 1,470 मामले सामने आये है। वहीं संक्रमण की वजह से 13 और मरीजों की मौत हो गई। जिले में कोरोना मरने वालों की संख्या बढ़कर 225 हो गई है।
आज 1712 कोविड मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। यह अब तक का सर्वाधिक डिस्चार्ज होने के आंकड़े है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि आज कोरोना वायरस से संक्रमित 1470 मरीज पाये गए। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 7991 मरीजों का उपचार चल रहा है।
जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 34545 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 70 हज़ार से ज्यादा मरीज अब तक जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आज 13 मरीजों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई है, जनपद में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 225 हो गई है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए एक दूसरे से दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करें, मास्क लगाएं, साफ सफाई का ध्यान रखें तथा जरूरत हो तभी घर से निकलें।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.