दिल्ली में पिछले 24 घण्टे के अंदर 1513 कोरोना के नए मामले , आंकड़ा 23 हज़ार के पार

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– राजधानी दिल्ली में पिछले करीब एक हफ्ते से लगातार 1 हज़ार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। वही पिछले 24 घण्टे में 1,513 कोरोना के मरीज मिले। इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को भी 1,298 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे।

एक नए रिकॉर्ड के साथ अब दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 23,645 हो गई है। हालांकि पिछले 5 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो तस्वीर खुद साफ हो जाएगी।

दरअसल दिल्ली सरकार ने पिछले एक हफ्ते में प्रति 10 लाख आबादी पर टेस्टिंग की दर में इजाफा किया है। जहां एक हफ्ते पहले तक 8 से साढ़े 8 हजार तक टेस्ट (प्रति 10 लाख आबादी पर) हो रहे थे, वहीं यह संख्या कल बढ़कर रेकॉर्ड 11,397 टेस्ट (प्रति 10 लाख आबादी पर) तक पहुंच गई है।

खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे ज्यादा टेस्टिंग को एक वजह बताया था।
उदाहरण के लिए पिछले 24 घण्टे में आंकड़ों को देखें तो इस दिन दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में 1,513 का इजाफा हुआ जबकि प्रति 10 लाख आबादी पर टेस्टिंग रेकॉर्ड 11,397 हुई।

इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को यहां 1,298 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे और प्रति 10 लाख आबादी पर 11,073 लोगों की टेस्टिंग की गई थी ।

1 जून यानी सोमवार को दिल्ली में 990 कोरोना मरीज मिले थे जबकि प्रति 10 लाख आबादी पर टेस्टिंग की संख्या 10,772 थी। 30 मई को दिल्ली ने पहली बार प्रति 10 लाख आबादी पर 10 हजार से ज्यादा 10,238 टेस्ट किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.