दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत ज्यादा घटी , 24 घण्टे के अंदर 1575 नए मामले , 61 की मौत

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही कुछ दिनों से धीमी हो गई हो लेकिन फिलहाल संकट पूरी तरह से टला नहीं है. ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के कुल मामले अब 6 लाख के पार हो चुके हैं। जारी हुए अपडेट के मुताबिक दिल्ली में अब तक 70 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

 

 

अच्छी बात यह है कि दिल्ली में पहली बार कोरोना की रिकवरी दर 95 फीसदी के पार पहुंच गई है. दिल्ली का रिकवरी रेट फिलहाल 95.23 फीसदी है. कोरोना के नए मामले 2 हजार से कम हो गए हैं, जबकि कोरोना संक्रमण दर 3 फीसदी से भी नीचे आ गई है।

 

 

वही 24 घण्टे के अंदर दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 2.46 फीसदी हो गई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की यह अब तक की सबसे कम दर है. इसके साथ ही दिल्ली के लिए राहत की खबर यह है कि राज्य में एक्टिव कोरोना केसों की संख्या घटकर 20 हजार से कम हो गई है।

 

 

दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 18,753 सक्रिय मरीज हैं. खास बात यह है कि ये दिल्ली में 4 सितंबर के बाद से सक्रिय मरीजों की सबसे कम संख्या है।

 

 

24 घंटे में 1575 केस सामने आए जिसके साथ ही कोरोना के कुल केसों का आंकड़ा 6,01,150 हो गया. यहां ये बात भी गौर करने वाली है कि दिल्ली में फिलहाल 11,541 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, और ये आंकड़ा 7 सितंबर के बाद से सबसे कम है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या भी अब 6430 हो गई है।

 

 

वहीं 24 घंटे में 61 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से हुई मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 9874 हो गया. दिल्ली में कोरोना की डेथ रेट 1.64 फीसदी है। वही 24 घंटे में 3307 कोरोना मरीज ठीक भी हुए. इस तरह कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 5,72,523 हो गया है।

 

 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 64,069 कोरोना टेस्ट हुए. जिसके साथ ही राज्य में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 70,05,476 हो गया। 24 घंटे में 29,441 आरटी-पीसीआर टेस्ट किए गए जबकि 34,628 एंटीजन टेस्ट किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.