दीप उत्सव के 16वे संस्करण का नोएडा में होगा आयोजन , 26 अक्टूबर से लगेगी प्रदर्शनी

Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News

Galgotias Ad

दीप उत्सव के 16वे संस्करण का आयोजन नोएडा शिल्प हाट ग्राउंड सेक्टर 33ए में होगा। यह दीप उत्सव नोएडा में 26 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक चलेगा । जिसको लेकर आज नोएडा दीप उत्सव का भूमि पूजन गरेसेल मारकॉम के निदेशक त्रिलोक शर्मा और विकास शर्मा द्वारा किया गया ।

वही भूमि पूजन के बाद आज से दीप उत्सव की तैयारी शुरू हो गई है । आपको बता दे कि नोएडा दीप उत्सव में मुख्य सहयोगी वस्त्र मंत्रालय , हथकरघा , जुट , उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद और संस्कृति मंत्रालय कयर बोर्ड है । साथ ही नोएडा की सबसे बड़ी एवम लोकप्रिय इस प्रदर्शनी में भारत के सभी कोनों से लगभग 300 स्टालों में उत्कृष्ट हस्तशिल्प सहित कई अन्य उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा ।

वही वन रिपब्लिक फाउंडेशन एवम ग्रेसेल मारकॉम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित इस दस दिवसीय प्रदर्शनी में कई प्रमुख निजी कंपनिया भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही है । जिनमे आर प्यारे लाल मसाले , हल्दीराम , फ्राईलो फूड्स , पारस , राजकमल धूप अगरबत्ती इत्यादि प्रमुख है ।

वही दूसरी तरफ इस उत्सव में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए प्रत्येक दिन शाम 7 से 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगें जिनमे कथक , तबला वादन , सूफी आदि । साथ ही इसके अलावा डोल – नगाड़ो की गूंज से लोगों का उत्साह बढ़ाया जाएगा । वही बच्चो के मनोरंजन हेतु एक एडवेंचर जोन भी बनाया गया । जिसमें बच्चे झूलो का आनंद भी ले सकेंगे । इस उत्सव में 28 अक्टूबर को मेगा पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

इस दीप उत्सव का उद्घाटन 26 अक्टूबर को शाम 6 बजे होगा , हालांकि अभी इस उद्घाटन में कौन मंत्री मुख्य अथिति होगा , इसपर आयोजक द्वारा विचार किया जा रहा है । वही इस प्रदर्शनी में सुरक्षा के तहत पुलिस के साथ साथ निजी सुरक्षा गार्ड , सीसीटीवी कैमरे आदि का भी प्रबन्ध किया जाएगा।

साथ ही इस दीप उत्सव को लेकर आयोजक त्रिलोक शर्मा का कहना है की पिछले दीप उत्सव के मुताबिक इस बार दीप उत्सव काफी अच्छा देखने को मिलेगा । वही पहली बार ये दीप उत्सव 10 दिनों तक चलेगा । साथ ही इस दीप उत्सव में मुख्य अतिथि प्रत्येक दिन में अलग अलग होंगे । इस दीप उत्सव का उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी , राज्य मंत्री सत्यदेव पचौरी , उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश यादव से बात चल रही है । थोड़ी दिन में पता चल जाएगा की कौनसे मंत्री इस दीप उत्सव का उद्घाटन करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.