उत्तर प्रदेश में बडा प्रशासनिक फेरबदल, 17 आईएएस और 15 पीसीएस अधिकारियों के तबादले
ABHISHEK SHARMA
उत्तर प्रदेश में बुधवार देर रात प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर देर रात 17 आईएएस और 15 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इन तबादलों में 10 जिलों में नए सीडीओ की तैनाती की गई है। प्रतीक्षारत पांच आईएएस अफसरों को भी तैनाती दे दी गई है।
प्रतीक्षारत पांच आईएएस अधिकारियों को भी तैनाती दे दी गई है।10 जिलों में नए मुख्य विकास अधिकारी तैनात किए गए हैं। स्थानांतरित आईएएस अधिकारियों में सीडीओ चित्रकूट डॉ. महेंद्र कुमार को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा और सीडीओ बहराइच अरविंद कुमार चौहान को विशेष सचिव समाज कल्याण के पद पर भेजा गया है।
ललितपुर में जॉइंट मजिस्ट्रेट गजल भारद्वाज को सीडीओ रामपुर, चित्रकूट में जॉइंट मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार पांडेय को सीडीओ बलिया, फर्रूखाबाद के जॉइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी को सीडीओ चित्रकूट, मऊ के जॉइंट मजिस्ट्रेट अतुल वत्स को सीडीओ सुलतानपुर, मऊ की ही जॉइंट मजिस्ट्रेट डॉ. अंकुर लाठर को सीडीओ अमेठी, बलिया की जॉइंट मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग को सीडीओ अंबेडकरनगर, बलिया के ही जॉइंट मजिस्ट्रेट विपिन कुमार जैन को सीडीओ प्रतापगढ़, भदोही की जॉइंट मजिस्ट्रेट कविता मीणा को सीडीओ बहराइच, इटावा के जॉइंट मजिस्ट्रेट इंद्रजीत सिंह को सीडीओ गोरखपुर व बिहार से कॉडर बदलकर यूपी आए घनश्याम मीणा को सीडीओ कुशीनगर बनाया गया है।
घनश्याम मीणा वेटिंग में चल रहे थे। प्रतापगढ़ के सीडीओ अमित पाल को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद पर भेजा गया है। प्रतीक्षारत आईएएस अफसरों में डॉ. मुथुकुमारस्वामी बी को विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, गुर्राला श्रीनिवासुलू को विशेष सचिव वित्त, मनोज कुमार को निदेशक कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार, श्याम सुंदर शर्मा को सचिव राज्य पिछड़ा वर्ग के पद पर तैनाती दी गई है।
पीसीएस अधिकारियों में आयुक्त आगरा मंडल से संबद्ध मंजूलता को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, एडीएम (न्यायिक) महोबा पूनम निगम को अपर आयुक्त झांसी मंडल, राजस्व परिषद लखनऊ में ओएसडी विश्राम को एडीएम (न्यायिक) कौशांबी, राजस्व परिषद लखनऊ में ओएसडी नीता यादव को मुख्य राजस्व अधिकारी बस्ती, संयुक्त आवास आयुक्त, आवास विकास परिषद अनिल कुमार सिंह को रजिस्ट्रार अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ, सदस्य वक्फ न्यायाधिकरण लखनऊ नरेंद्र सिंह द्वितीय को संयुक्त सचिव होमगार्ड के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
वहीं संयुक्त सचिव प्राविधिक शिक्षा डॉ. अलका वर्मा को अपर आयुक्त लखनऊ मंडल, उप जिलाधिकारी पीलीभीत हरिओम शर्मा को अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल, उप जिलाधिकारी मथुरा नागेंद्र कुमार सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बलिया, सीडीओ कुशीनगर आनंद कुमार विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, सीडीओ अंबेडकरनगर अनूप कुमार श्रीवास्तव को विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण के पद पर तैनाती मिली है।
इनके साथ ही सीडीओ अमेठी प्रभुनाथ को विशेष सचिव लोक निर्माण, सीडीओ बलिया बद्रीनाथ सिंह को विशेष सचिव राज्यपाल, सीडीओ रामपुर शिवेंद्र कुमार सिंह को अपर निबंधक बैंकिंग सहकारिता विभाग तथा सीडीओ सुलतानपुर रमेश प्रसाद मिश्रा को अपर आयुक्त झांसी मंडल के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.