यूपी के बाराबंकी में हुआ भीषण सड़क हादसा , 18 की मौत , 19 लोग घायल , पीएम ने जताया दुःख

Ten News Network

लखनऊ :– यूपी में देर रात भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। मामला यूपी के बाराबंकी का है। इस हादसे में अब तक 18 यात्रियों की मौत हो चुकी है , साथ ही 19 लोग घायल हो चुके , जिन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजामार्ग पर कल्याणी नदी के पुल पर रात करीब एक बजे डबल डेकर बस का एक्सल टूट गया, तेज बारिश के कारण बस को पुल पर ही सड़क किनारे खड़ा कर मरम्मत करवाने लगे। उसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी।

वहीं, लखनऊ जोन के एडीजी सत्य नारायण सबत ने बताया कि इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 19 घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस के नीचे फंसे शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक सड़क दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के परिजनों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

पीएमओ ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50,000-50000 रुपये की मदद की घोषणा।

इस बीच, प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करते हुए स्थिति का जायजा लिया। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.