गौतमबुद्धनगर में कोरोना के मामलों में हुई घटोतरी, आज मिले 19 नए संक्रमित

Ten News Network

Galgotias Ad

गौतमबुद्धनगर में रविवार को कोविड-19 के 19 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 24,818 हो गयी है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार तक और 19 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान 64 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी।

दोहरे ने बताया कि शहर के विभिन्न अस्पतालों में 477 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है। जनपद में कोरोना वायरस से 89 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक 24,252 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी मिल चुकी है। संक्रमण के कुल 6,10,754 नमूनों की जांच की गयी है।

इस बीच नोएडा में जल्द ही कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है। साथ ही व्यवस्थाओं का खाका तैयार कर स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों का प्रशिक्षण 27 दिसंबर तक पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं।

प्रथम चरण में 21,000 फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन लगाना प्रस्तावित है। वैक्सीन के स्टोरेज के लिए जिले में 13 कोल्ड चेन तैयार कर ली गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.