दिल्ली विधानसभा चुनाव : जबरदस्त सुरक्षा के बीच मतदान जारी , चप्पे-चप्पे पर तैनात हथियारबंद जवान 

ROHIT SHARMA / VISHAL

Galgotias Ad

राजनीतिक दलों के एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और तीखे नोक-झोंक के बीच आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे है | चुनाव आयोग ने पूरी दिल्ली में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए है |

साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी पूरी दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं , दिल्ली पुलिस के अलावा होमगार्ड सहित अर्धसैनिक बलों के 75 हजार से ज्यादा हथियारबंद जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं |

सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया है , इसे राज्य चुनाव मुख्यालय (कश्मीरी गेट) परिसर में पहली मंजिल पर बनाया गया है | दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नागरिकता संशोधन कानून को लेकर खासा प्रदर्शन होता रहा |

इसी प्रदर्शन के बीच शाहीन बाग अपने लगातार 50 दिन से भी लंबे प्रदर्शन के कारण लगातार चर्चा में बना रहा , आज चुनाव के दिन भी शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी है | इस बीच सीएए के खिलाफ प्रदर्शन का केंद्र रहे जामिया के गेट नंबर 7 को खाली करा लिया गया है |

मतदान के लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंद है | नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन का केंद्र बने शाहीन बाग में विशेष सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं | पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शाहीन बाग में विशेष तौर से बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की टुकड़ी को तैनात किया गया है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.