नोएडा: अंतिम निवास में लगेंगी दो और सीएनजी मशीन, सीईओ ने जारी किए आदेश
ABHISHEK SHARMA
नोएडा: नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्थापित एवं नोएडा लोक मंच द्वारा संचालित अंतिम निवास शवदाह परिसर में शीघ्र ही दो सीएनजी मशीन और लगाई जाएंगी। कोरोना मृतकों की संख्या में वृद्धि की आशंका के मद्देनजर प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने मातहत अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
सेक्टर 94 नोएडा स्थित अंतिम निवास शवदाह परिसर में पहले से अंतिम संस्कार हेतु स्थापित दो सीएनजी मशीनों के साथ दो सीएनजी मशीनें और लगाई जाएंगी। कोरोना महामारी के रौद्र रूप को देखते हुए नोएडा लोक मंच द्वारा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी को इस आवश्यकता से अवगत कराया गया था।
उन्होंने तत्काल अपने मातहत अधिकारियों को दो सीएनजी मशीनें लगाने का आदेश दिया है। नोएडा लोक मंच महासचिव महेश सक्सेना द्वारा जनहित में त्वरित निर्णय लेने के लिए सीईओ रितु माहेश्वरी का आभार व्यक्त किया गया है। गौरतलब है कि अंतिम निवास संस्कार स्थल पर कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार सीएनजी द्वारा किया जाता है।