एक्शन मोड में नोएडा पुलिस, मुठभेड के दौरान चली ताबडतोड गोलियां, 2 बदमाश गिरफ्तार

ABHISHEK SHARMA

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। नोएडा में लूटपाट करके भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

Galgotias Ad

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने आधिकारिक बयान में बताया कि सेक्टर 15 के पास से बाइक सवार दो बदमाश मोहित गुप्ता नामक व्यक्ति से मोबाइल लूटकर भाग रहे थे। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की।

उन्होंने बताया कि सेक्टर 15 के नाले के पास पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस बल पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई।

एडीसीपी ने बताया कि पुलिस की चलाई गई गोली दो बदमाशों साजिद तथा चंद्रपाल को लगी है। दोनों बदमाशों को उपचार के लिए नोएडा की जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने देशी तमंचा, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन आदि बरामद किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.