नोएडा में 22 वर्षीय माॅडल ने फांसी लगाकर दी जान, यह है वजह
ABHISHEK SHARMA
नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव में एक सोसाइटी में रहने वाले 22 वर्षीय एक मॉडल ने पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, थाना फेज-3 क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव में एक बहुमंजिला सोसाइटी है।
इसी सोसाइटी में रहने वाले 22 वर्षीय राहुल ने बुधवार को फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि वह फिल्म व ऐड एजेंसी के लिए मॉडलिंग का काम करता था।
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि उसके एक लड़की से संबंध थे। प्रथमदृष्टया पुलिस का मानना है कि लड़की से झगड़ा होने की वजह से मॉडल ने आत्महत्या कर ली है।