कोरोना का कहर : देश मे 24 घण्टे के अंदर 22771 नए मामले , 442 लोगों की मौत

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में कोरोनावायरस कोविड-19 के मामले 6.50 लाख के करीब पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड19 केस 6,48,315 हो गए हैं।

कुल मामलों में से 2,35,433 सक्रिय मामले हैं. वहीं, अभी तक 3,94,227 मरीज संक्रमण से स्वस्थ/डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में कोविड19 अबतक 18,655 लोगों की जान ले चुका है ।

बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 22,771 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 442 लोगों की मौत हुई । आपको बता दें कि इस आंकड़े से सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनसार, देश में अबतक कोविड19 के लिए 3 जुलाई तक कुल 95,40,132 सैम्पल टेस्ट किए गए. जिसमें से 2,42,383 सैंपल टेस्ट शुक्रवार को हुए ।

तमिलनाडु देश का दूसरा ऐसा राज्य बन गया है, जहां कोरोना के कुल केसों की संख्या 1 लाख के पार हो गई है। महाराष्ट्र पहले ही 1.92 लाख केसों के साथ पहले स्थान पर है। यहां लगातार दूसरे दिन 6300 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, 198 लोगों की मौत भी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.