दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 2442 नए मामले , कोरोना से 61 लोगों की मौत , आंकड़ा 90 हज़ार के करीब

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में 24 घंटे में संक्रमण के 2,442 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह से संक्रमण का कुल आंकड़ा 89,802 तक पहुंच गया है। वहीं एक दिन में 1,644 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। इस तरह से राजधानी दिल्ली में अब तक कुल 59,992 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में 19,556 लोगों की जांच की गई। इनमें मात्र 2,442 लोग संक्रमित मिले। इस तरह से संक्रमण की दर 12.48 फीसद है।

गत 11 जून को 5,947 लोगों में 2,137 संक्रमित पाए गए थे। तब इसकी दर 35.93 थी। इसके बाद पूरे हफ्ते में यह दर 30 फीसद से अधिक थी, लेकिन पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार अब इस दर में काफी सुधार आ गया है।

राजधानी में अब तक 5,51,708 लोगों की जांच हो चुकी है। सक्रिय मरीजों में 16,703 मरीज घर में ही क्वारंटाइन हैं। ये मामूली या बिना लक्षण वाले मरीज हैं। कंटेनमेंट (सील) जोन की संख्या घटकर 437 हो गई है।

एक दिन पहले इनकी संख्या 440 थी। फिलहाल संक्रमण के 27,007 मामले सक्रिय हैं। अब तक इस महामारी के कारण 2,803 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 61 लोगों ने पिछले 24 घंटे में दम तोड़ा है।

कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और हेल्थ सेंटरों में दो तिहाई बेड खाली पड़े हैं। बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना मरीजों के लिए फिलहाल 23,655 बेड हैं। इनमें 7,892 यानी करीब 33 फीसद बेड भरे हुए हैं। वहीं करीब 15,763 बेड खाली हैं, जो कि करीब 67 फीसद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.