अज्ञात तेज रफ़्तार वाहन की टक्कर से 25 वर्षीय युवक की मौत
Abhishek Sharma
Greater Noida (22/04/19) : गौतमबुद्ध नगर जिले के रबूपुरा कस्बे में बीती रात एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया की सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा रबूपुरा में सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान रवि के रूप में हुई है। वह ककोड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि देर रात अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी थी।
इससे पहले थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में 20 अप्रैल को एक सड़क हादसे में लोकेंद्र नामक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।