नई दिल्ली :– दिल्ली के जिस मरकज को कोरोना का केंद्र माना जा रहा था उसी से निकले जमाती अब कोरोना मरीजों को जिंदगी देने के लिये आगे आ रहे हैं।
कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिये प्लाज्मा थैरेपी वरदान साबित हो रही है और इसी के लिये तबलीगी जमात के लोग बड़ी संख्या में प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में जमातियों से जुड़े 1000 से अधिक कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिले थे। इनमें से करीब 250 जमाती ठीक हो गये हैं ।
ठीक हुए इन मरीजों का दो बार कोरोना टेस्ट हो चुका है और इन दोनों ही टेस्ट में ये लोग नेगेटिव पाये गये हैं जिसके बाद ये सभी जमाती अब प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं।
जमातियों के प्लाज्मा डोनेट करने को लेकर ट्विटर पर भी खूब चर्चा हो रही है । ट्विटर पर#TablighiHeroesऔर#तब्लीगीजमातपरगर्वहै लगातार ट्रेंड कर रहा है। लोग जमातियों के प्लाज्मा डोनेट करने की खबरें शेयर कर रहे हैं और उन्हें हीरो बता रहे हैं।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.