देश में कोरोना की रफ्तार बड़ी , 24 घण्टे में 3874 मरीजों की मौत , 2,76,110 नए मामले

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों और मौत की संख्या में ठहराव आता हुआ नहीं दिख रहा है, लगातार तीसरे दिन नए मामलों की संख्या बढ़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 276,110 नए कोरोना केस आए और 3874 संक्रमितों की जान चली गई है।

 

वहीं 3,69,077 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी 96,841 एक्टिव केस कम हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को 2.67 लाख, सोमवार को 2.63 लाख नए केस दर्ज किए गए थे।

 

19 मई तक देशभर में 18 करोड़ 70 लाख 9 हजार 792 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 11 लाख 66 हजार 90 टीके लगाए गए. वहीं अबतक 32 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 13 फीसदी से ज्यादा है।

 

देश में अब तक कोरोना केस- दो करोड़ 57 लाख 72 हजार 440 है। साथ ही अब तक डिस्चार्ज- दो करोड़ 23 लाख 55 हजार 440 हुए है। एक्टिव केस की बात करें तो अब तक एक्टिव केस- 31 लाख 29 हजार 878 है। वही देश में अब तक मौत- 2 लाख 87 हजार 122 हुई है।

 

कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश , गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में बुधवार को कोविड के क्रमश: 34,281, 34,875, 23,160, 5,246, 34,031 और 1,209 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही इन राज्यों में क्रमश: 468, 365, 106, 71, 594 और 31 और मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया।

 

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,06,655 हो गयी है जबकि अब तक 23,306 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं. बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 11,772 नए मामले सामने आए. राज्य में अब तक 17,24,438 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 5,58,890 एक्टिव मरीज हैं. कल राज्य में संक्रमण दर 26.46 फीसदी रही जबकि मृत्युदर 1.36 फीसदी रही।

 

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 34,031 नए मरीज सामने आने से कुल मामले 54 लाख 67 हजार 537 हो गए और 594 मरीजों की जान जाने से मृतक संख्या 84,371 हो गयी. बुधवार को 51,457 मरीजों को छुट्टी दी गयी. अब तक राज्य में 49,78,937 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.