दिल्ली में कोरोना का कहर , 24 घण्टे में 2832 लोग हुए संक्रमित , 54 की मौत
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , खासबात यह है कि 102 दिन बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौतो की संख्या बड़ा उछाल देखने को मिला है । आपको बता दें कि 24 घण्टे के अंदर 54 मरीजों की मौत हुई है ।
दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 2832 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, जिसके चलते अब तक दिल्ली में 3 लाख 60 हज़ार लोग संक्रमित हो चुके है , जिसके चलते दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ने लगी है ।
दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 54 मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई।दिल्ली में अब तक कुल 6312 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।
वहीं 24 घंटे में यहां कोरोना के 2832 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,59,488 हो गई. हालांकि आंकड़ों में यह गिरावट कम टेस्ट की वजह से है।
राहत की बात यह है कि इस दौरान 3736 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,27,390 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 34,411 टेस्ट हुए जिसमें 11,817 आरटीपीसीआर और 22,594 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। फिलहाल यहां 25,786 सक्रिय मरीज हैं जबकि कंटेंमेंट जोन की संख्या 2930 है।