देश मे 24 घण्टे के अंदर 28701 लोग कोरोना से संक्रमित , 500 की मौत

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब पौने नौ लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,701 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 8,78,254 हो गई है।

वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 500 लोगों की मौत हो गई। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 23,174 तक पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 3,01,609 एक्टिव मरीज हैं।

वहीं, राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,850 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 5,53,471 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ देश का रिकवरी रेट बढ़कर 63 हो गया है।

खासकर जुलाई में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है. एक जुलाई को देश में 6 लाख कोरोना केस थे, जो महज 13 दिन में 9 लाख पहुंचने को हैं. एक जुलाई को भारत में करीब 19 हजार केस आए थे, जो अब रोजाना 27-28 हजार तक आने लगे हैं. इससे भी अधिक चिंताजनक मौत के आंकड़े हैं, जो 23 हजार को पार कर चुके हैं. देश में कोविड-19 का डेथ रेट भी 16 से बढ़कर 17 हो गया है. हालांकि, दुनिया का डेथ रेट भारत से कहीं ज्यादा है ।

महाराष्ट्र में 7,827 पॉजिटिव केस बढ़े. यहां अब संक्रमितों की संख्या 2 लाख 54 हजार 427 हो गई है. तमिलनाडु में 4,244, कर्नाटक में 2,627, देश की राजधानी दिल्ली में 1,573, पश्चिम बंगाल में 1,560, उत्तर प्रदेश में 1,384 और तेलंगाना में 1,269 नए कोरोना मरीज मिले हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.