दिल्ली में 2920 लोग कोरोना से हुए संक्रमित , 37 की मौत

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , रोजाना 3 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है , साथ ही 30 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो रही है। हालांकि राहत की खबर यह है की संक्रमितों से ज्यादा लोग कोरोना से मुक्त हो रहे है , लेकिन मृतको की संख्या में कोई गिरावट नज़र नही आ रही है ।

 

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घण्टे के अंदर 2920 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है , जिसके चलते 2 लाख 85 हज़ार से ज्यादा लोग अब तक संक्रमित हो चुके है ।

 

चिंताजनक खबर यह है कि दिल्ली में मृतकों की संख्या घटने का नाम नही ले रही है , 24 घण्टे के अंदर 37 मरीजों की मौत कोरोना वायरस से हुई है । जिसके चलते दिल्ली में अब तक 5438 लोगों की मौत हो चुकी है ।

 

वही दूसरी तरफ राहत की बात यह है की दिल्ली में संक्रमितों से ज्यादा संख्या स्वस्थ मरीजों की है , 24 घण्टे के अंदर 3171 लोग कोरोना को मात दे चुके है , जिसके चलते 253784 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके है ।

 

दिल्ली में बीते 24 घण्टे में 56,258 टेस्ट (आरटीपीसीआर- 11,105, एंटीजन- 45,153) हुए । दिल्ली में अब तक कुल 31,91,646 टेस्ट हुए । दिल्ली में संक्रमण दर – 5.19 फीसदी है , साथ ही रिकवरी रेट- 88.83 फीसदी , सक्रिय मरीज़ों की दर 9.25 फीसदी कोरोना डेथ रेट- 1.9 फीसदी । अभी दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 26,450 है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.