दिल्ली : बस ने कार को मारी जोरदार टक्कर , 3 की मौत , पुलिस जाँच में जुटी

Ten News Network

नई दिल्ली :– दिल्ली में आज भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है , सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। आपको बता दें कि दिल्ली के छावला इलाके में कलस्टर बस ने स्विफ्ट कार को जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ।

साथ ही इस सड़क हादसे में एक शख्स घायल भी हुआ है। वही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली , सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया , साथ ही 3 मृतकों का शव अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि हादसे में कार में सवार 35 साल के अखिल, 32 साल के प्रदीप और 30 साल के कुलदीप की मौत हो गई है, 32 साल का साहिल घायल हुआ है , सभी 4 लोग कार में सवार थे।

वही इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके बस को कब्जे में ले लिया है, वहीं ड्राइवर की तलाश जारी है।साथ ही पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सड़क हादसे की सूचना दे दी है , जाँच शुरू कर दी है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली के छावला इलाके में कलस्टर बस ने स्विफ्ट कार को जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई , साथ ही एक शख्स घायल हो गया है। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया है , आरोपी बस ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.