गौतमबुद्धनगर में तेज रफ्तार का कहर, सडक दुर्घटना में 3 लोगों की मौत

ABHISHEK SHARMA

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सर्दियों और कोहरे के बीच जिले में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। आए दिन सड़क दुर्घटना देखने को मिल रहे हैं। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने अधिकारिक बयान में बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र अजनारा होम्स के पास गाजियाबाद के रहने वाले आदित्य गर्ग (33 वर्ष) की कार बिजली के खंभे से टकरा गई। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के ही गौर सिटी के पास एक ट्रक ने साइकिल से जा रहे सुंदरलाल तिवारी को टक्कर मार दी। इस घटना में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में जितेंद्र पुत्र हीरालाल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.